डिवाइडर पर झंडे लगाने पर हुआ मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के बाद हाईवे स्थित डिवाइडर पर एक विशेष पार्टी का झंडा लगाने पर उड़न दस्ता की टीम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस की जांच एप के माध्यम से झंडे लगने की सूचना मिली थी। मौके पर शिकायत सही पाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीत कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को पुलिस उड़न दस्ता दल प्रभारी अमित कपूर को पुलिस की जांप एप के माध्यम से सूचना मिली कि नैनीताल हाईवे स्थित डिवाइडरों पर एक पार्टी के झंडे सार्वजनिक संपत्ति पर लगाएं गए हैं। जिसके बाद टीम ने मौका मुआयना किया। तो डिवाइडरों पर झंडे लगे हुए थे, लेकिन झंडे किसने और किस दल के नेता के कहने पर लगाए थे। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। जिसके बाद टीम ने डिवाइडरों पर लगे झंडों को हटाया और कोतवाली पुलिस को एक रिपोर्ट भेजकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्घ मुकदमा पंजीत करवाया। उधर, सीओ अभय कुमार ने बताया कि डिवाइडर पर लगे झंडे मामले में मुकदमा पंजीत कर लिया गया है। विशेष पार्टी के झंडे किसने व किसके कहने पर लगाए गए हैं। यह जांच का विषय है।