जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम घमंडपुर निवासी विकास पुत्र स्व. चंद्रमोहन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। विकास का कहना है कि वह कृष्णा नगर, रूड़की में रहते हैं व घमंडपुर में उनकी पैतृक भूमि है। बताया कि उनके पिता चंद्रमोहन की मृत्यु के उपरांत उनके नाम दर्ज 0.575 हेक्टेयर भूमि उनके साथ ही उनके भाईयों व माता के नाम पर दर्ज हुई व प्रत्येक के हिस्से में 0.144 हेक्टेयर भूमि आई। बताया कि उन्हें छोड़ अन्य भाईयों ने अपने हिस्से की भूमि विक्रय कर दी। साथ ही उनकी माता के नाम भी मात्र 0.032 हेक्टेयर भूमि आई। तहरीर में कहा गया है कि 2015 में कुछ लोगों ने उनके नाम दर्ज भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छल-कपट से बैनामा ले-देकर अपने नाम कर दिया। साथ ही कूटरचित बयनामों के आधार पर दाखिल-खारिज अपने नाम करवा कर राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर दिया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामले में दी गई तहाीर के आधार पर बृजमोहन, मनोज, विकास, रविंद्र, सरस्वती देवी, तीरथ सिंह, उपेंद्र, छिद्दर, पूजा, हरेंद्र व कौशल्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।