भेल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को नौकरी से हटाने की साजिश में मुकदमा

Spread the love

हरिद्वार। भेल कारखाने की हीप इकाई में तैनात मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने नौकरी से हटाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आईटी ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भेल के सेक्टर तीन में रहने वाले सुधीर कुमार सिंह हीप इकाई के मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि प्लांट के कुछ कर्मचारी उनसे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि इसी के चलते उन्हें नौकरी से हटाने और मानसिक रूप से परेशान करने की साजिश रची जा रही है। आरोप है कि 26 जुलाई को अन्य विभाग के सहकर्मियों ने फर्जी आरोपों वाले ईमेल सीएमडी, निदेशक मंडल, मुख्य सतर्कता अधिकारी, स्वतंत्र निदेशकों और अन्य विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है। आरोप है कि फर्जी ईमेल आईडी से भेजे गए ईमेल में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य, कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने, डिफेंस विभाग से संबंधित आंतरिक और गोपनीय जानकारी विदेशियों को देने, देशद्रोही करार देने जैसे आरोप लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *