रुद्रपुर()। मामूली विवाद में महिला के कपड़े फाड़कर अभद्रता करने और उसके पुत्र के साथ मारपीट के आरोप में पुलभट्टा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना पुलभट्टा अंतर्गत निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 10 अगस्त की रात उसका पुत्र बाइक से दुकान से सामान लेने गया था। आरोप है कि इस दौरान सामने से बाइक पर आ रहा महेंद्र पाल पुत्र रमेश उसकी आंखों पर अपनी बाइक की लाइट मारने लगा। आरोप है कि पुत्र के विरोध करने पर महेन्द्र शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। इस कारण पुत्र वहां से चुपचाप चला आया। आरोप है कि कुछ देर के बाद महेंद्र और उसके साथी परमजीत, सुमित, गट्टू, सतीश उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर बदतमीजी की और उसके दूसरे पुत्र के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।