महिला दुकानदार से गाली गलौज व हवाई फायर करने पर केस
काशीपुर। महिला ने गाली गलौज कर हवाई फायर करने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक एवं अन्य लोगों के साथ कोतवाली पहुंच पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी छाया शर्मा पत्नी नीरज कुमार पूर्व विधायक ड़ शैलेंद्र मोहन सिंघल, भापजपाईयों एवं व्यापारियों को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाल को तहरीर देकर कहा कि रविवार डेढ़ बजे वह अपनी बक्स की दुकान पर बैठी थी। उसके पति नीरज शर्मा घर के अंदर थे। आरोप है कि मोहल्ले के ही अशोक गहलोत, अरविंद गहलोत ने उसके पति की बाइक को गिरा दिया तथा उससे गाली गलौज कर पति को बाहर बुलाने को कहने लगे। मामला बढ़ने पर उसने घर का दरवाजा बंद कर दिया। इस बीच आये मोहल्ले के आशीष गहलोत भी उसे उल्टा सीधा कहने लगा। आशीष ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई। वह और उसके परिवार के सदस्य अब दहशत में हैं। पूर्व विधायक ड़सिंघल, भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापार मंडल ने कोतवाल को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई न होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी बाजार बंद कराएंगे। यहां तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, सुधीर विश्नोई, देवेंद्र सिंह, विनोद प्रजापति आदि शामिल रहे। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।