टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
रुद्रपुर। थर्टी फस्ट की रात को टैक्सी चालक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चालक की सिर की हड्डी टूटना और शव को घसीटे जाने से उसके शरीर में रगड़ के निशान आए हैं। चालक का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था। जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। सोमवार को पुलिस को सौंपी तहरीर मे मामले में पिता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पड़ोस का युवक उनके पुत्र को 31 दिसंबर की रात को साथ लेकर गया था। जिसके बाद उनका पुत्र घर नहीं लौटा। देर रात में युवक ने बताया कि नितिन पीटे प्लाट में पड़ा है। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर व शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शिव कालौनी के चंद्रपाल के विरुद्घ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि अभियोग दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि वार्ड संख्या 17 शिव कालोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उसका 24 वर्षीय पुत्र नितिन रस्तोगी 31 दिसंबर की रात को करीब 9 बजे घर से बाहर गया, लेकिर देर रात तक घर वापस नहीं लौटा।