दरगाह में वित्तीय अनियमितताओं का मामला कोर्ट पहुंचा
रुड़की। दरगाह प्रबंधक रजिया के खिलाफ की गई शिकायतों में कोई कार्रवाई नहीं होने पर मामला हाइकोर्ट में पहुंच गया है। पिरान कलियर के बेड़पुर निवासी अहसान ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। वहीं याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले में एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक पर वित्तीय अनियमितताओं एवं अन्य आरोप लगाते हुए फरवरी 2024 में व्यापारी एवं स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। तीन दिनों तक चले धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद, खानपुर विधायक उमेश कुमार और कांग्रेस के अन्य विधायक भी धरने में शामिल हुए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर दरगाह प्रबंधक रजिया के खिलाफ ज्वांइट मजिस्ट्रेट रुड़की को जांच अधिकारी नामित कर पंद्रह दिनों में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ था। लेकिन करीब आठ महीने बीत जाने के बाद भी जांच ठंडे बस्ते पड़ी हुई हैं। मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बेड़पुर निवासी अहसान ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मामले में कार्रवाई की मांग की। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई की। राज्य के वकील ने कोर्ट से एक सप्ताह का समय दिया है। साथ ही मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।