लंदन वीजा के नाम पर व्यक्ति से नौ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में आमजन के साथ पैसों की ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ पश्चिमी से सामने आया है। जहां लंदन का वीजा देने के नाम पर एक व्यक्ति से नौ लाख रुपये की ठगी हुई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी जीतेंद्र कुमार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उन्हें लंदन जाने के लिए वीजा की आवश्यता थी। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीजा दिलवाने की बात कही। बताया कि व्यक्ति पर भरोसा कर उन्होंने उसे अलग-अलग तिथियों में अपने बैंक खाते से नौ लाख रुपये की धनराशि दी। लेकिन, अब तक उन्हें वीजा उपलब्ध नहीं हो पाया है। बताया कि व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है। ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि उनके साथ ठगी की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कहा कि साइबर व अन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाती है। आमजन को ऑनलाइन किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए।