जमीन दिलाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी में केस

Spread the love

देहरादून(। जमीन बेचने की डील कर दो शातिरों ने 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी इनके एक सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि नरेंद्र रतूड़ी निवासी मधुर बिहार, देहरादून ने शिकायत दी। बताया कि सुमित रावत निवासी सुमेरु एंक्लेव, शिमला बाईपास रोड और वीरेंद्र सिंह भंडारी निवासी ग्रीन सिटी, आरकेडिया ग्रांट ने उन्हें बताया कि हसनपुर में उनके पास 16 बीघा जमीन है। जिसका सौदा उन्होंने विकास उनियाल से किया हुआ है। आरोपियों ने 1200 वर्ग गज जमीन 48 लाख रुपये में पीड़ित को बेचने की डील की। आरोप है कि मौके पर एक फर्जी व्यक्ति को विकास उनियाल बताकर बुलाया गया। जिसने कहा कि उसने जमीन सुमित रावत और वीरेंद्र भंडारी को बेच दी है। रजिस्ट्री अभी बाकी है। इन बातों पर विश्वास करके नरेंद्र रतूड़ी ने जमीन खरीदना स्वीकार किया और 19 दिसंबर 2023 को सुमित रावत के कहने पर वीरेंद्र सिंह भंडारी को चेक और आरटीजीएस के माध्यम से 15 लाख रुपये का भुगतान किया। डील का एग्रीमेंट भी किया। आरोपियों ने 15 लाख रुपये लेने के बाद झूठे आश्वासन दिए और न तो जमीन दिलाई और न ही रकम वापस की। उल्टा, रकम मांगने पर पीड़ित को धमकियां दी गईं। एसओ संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *