कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
चम्पावत। टनकपुर कोतवाली में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। साइबर अपराधियों ने अनलाइन माध्यम से आमबाग निवासी पीड़ित से 44 हजार रुपये ठग लिए। आमबाग निवासी प्रकाश चंद पुत्र सुरेश चंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नवंबर 2023 में उसके फोन में एक टैक्स मैसेज मिला। जिसके तुरंत बाद उनके मोबाइल में कल आई। जिसमें साइबर ठग ने 44 हजार रुपये गलती से उनके अकाउंट में भेजे जाने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने 44 हजार रुपये की धनराशि अनलाइन माध्यम से साइबर ठग के खाते में डाल दिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम को दी। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि जांच के बाद अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।