धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का आरोप, केस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सोमवार को घमंडपुर निवासी विकास भट्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके गांव के राकेश कुमार ने उनकी जमीन धोखे से किसी और को बेच दी है। जिस पर आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।