दो लोगों पर किशोरी के अपहरण का केस
जयन्त प्रतिनिधि।
रुड़की : कलियर थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी एक महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली निवासी एक महिला ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरिफ निवासी जलालाबाद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी नई बस्ती बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पीड़ित महिला ने दो लोगों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया आरिफ पुत्र गिरधारी निवासी जलालाबाद शामली उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपहरण और गुलफाम के खिलाफ धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।