हरिद्वार(। सिडकुल क्षेत्र में महिला के उत्पीड़न में ससुराल वालों और उनके रिश्तेदारों सहित 14 के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जातिसूचक शब्द बोलने के साथ ही दहेज में कम सामान लाने का ताना देने और मारपीट की गई। सिडकुल क्षेत्र में रावली महदूद निवासी अनिता पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 22 जनवरी 2022 को सुशील पाल से हुआ था। बताया कि शादी के शुरुआती महीने ठीक गुजरे, लेकिन इसके बाद सास बलवीरी, देवर विशाल, देवरानी सोनिया और अन्य परिजन उसे अपमानित करने लगे। उसका कहना है कि पति की यह दूसरी शादी है और पहले से ही बच्चों की जिम्मेदारी को लेकर गोदनामा लिखा गया था, बावजूद इसके उसे और बच्चों को प्रताड़ित किया गया।