रुद्रपुर। मारपीट कर घायल करने और महिला को धमकाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दलसिंगार निवासी ग्राम गोठा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उसके घर में जगदीश व सतीश पुत्र रामजतन निवासी ग्राम बलुआटोला, मनोज पुत्र लल्लन निवासी ग्राम झाऊपरसा, खटीमा घुस आए। गाली-गलौज करते हुए उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में ही बच्चा मार देने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत 112 पर की। उसी शाम जगदीश ने बातचीत के लिए अपने घर बुलाया। वहां जगदीश, सतीश, लल्लन, मनोज व अन्य ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।