रुद्रप्रयाग। बीते गुरुवार सांय केदारनाथ हाईवे पर कुंड के पास दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने वाले अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ पुलिस ने थाना गुप्तकाशी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस घटना के बाद फरार जेसीबी चलाक की खोजबीन में जुटी है। बीती देर सांय केदारनाथ हाईवे पर कुंड से गुप्तकाशी मार्ग पर एक जेसीबी से दो मोटरसाइकिलें टकरा गई थी। जिसमें सवार मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी शिवम, सागर सिंह, पंकज एवं सुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जेसीबी गुप्तकाशी की तरफ से नीचे की ओर आ रहा था, जबकि मोटसाइकिल सवार यात्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गुप्तकाशी कुलदीप पंत ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर इन चारों बाइक सवार व्यक्तियों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भिजवाया था, जहां से उन्हें बेस चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद से जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी ढूंढ खोज जारी है। इस घटित दुर्घटना में बरती गई लापरवाही व दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस स्तर से थाना गुप्तकाशी में अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है जिसकी विवेचना शुरू कर दी गई है।