ट्रांसपोर्ट ब्रोकर की हत्या में तीन पर केस
काशीपुर। ट्रांसपोर्ट ब्रोकर की हत्या के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। मूल रूप से मुरादाबाद निवासी मुकेश कुमार (40) एक ट्रांसपोर्टर के पास ब्रोकर का काम करता था। उसका ग्राम प्रतापपुर में मकान है। वह अकेले मकान में रहता था। मुकेश का 29 जनवरी से फोन नहीं लग रहा था। शनिवार को उसका भाई मंगल जब उसके घर पहुंचा तो घर पर ताला लगा हुआ था और अंदर से बदबू आ रही थी। पुलिस दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर मकान में दाखिल हुई। कमरे में बदबू आने और कोई दिखाई नहीं देने पर जब पुलिस ने बेड खोलकर देखा तो अंदर मुकेश का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। रविवार को मृतक मुकेश के भाई मंगल सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा 29 जनवरी को उसके भाई के साथ गौतम बाल्मिकी, रवि उर्फ भोगली व दीपक नामक युवकों ने शराब पी थी। उन्होंने तीनों पर भाई की हत्या करने का शक जताया। साथ ही कहा उसके भाई की बाइक, मोबाइल और नकदी भी गायब है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।