रुड़की। क्षेत्र में 26 जुलाई को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने सोमवार को मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवकुमार निवासी ग्राम लाठरदेवा, झबरेड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 जुलाई की शाम करीब 10 बजे उसका भाई छोटन उर्फ कुलवीर मंगलौर से घरेलू सामान लेकर झबरेड़ा लौट रहे थे। मंगलौर-झबरेड़ा रोड पर राधास्वामी सत्संग भवन के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।