देहरादून(। एबीवीपी नेता और डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की सड़क हादसे में मौत मामले में चार दिन बाद केस दर्ज करा दिया गया है। जितेंद्र के दोस्त की तरफ से पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपी कार चालक मैकेनिक को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी। हादसा बीते 11 अक्तूबर की रात को हुआ था। जितेंद्र सिंह बिष्ट घटना के वक्त शिमला बाईपास तिराहे के पास अपने कार्यालय के बाहर खड़े होकर दोस्तों से बात कर रहे थे। तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मारी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र पड़ोस के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र के दोस्त अंकुश रौथाण निवासी पूजा विहार, सेवला कलां हादसे के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक अयान निवासी रुड़की, ढंडेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अयान शिमला बाईपास तिराहे के पास स्थित वसीम की कार वर्कशॉप में काम करता है। वह मरम्मत को आई एक कार का ट्रायल लेने गया था। हादसे में ऋतिक समेत अन्य अन्य लोग घायल भी हुए थे। हादसे से जुड़ी कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।