श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कालेज के टीचिंग बेस चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट को लेकर उपजे विवाद पर पुलिस ने तीन नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को छात्र नेताओं, मरीजों और तीमारदार डायलिसिस यूनिट सुचारू न होने पर धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस बुटोला के मध्यस्थता पर छात्रों, मरीजों और तीमारदारों की हुई बैठक में डॉ. बुटोला के न पहुंचने पर छात्र नेताओं ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया था। बीते शनिवार को डॉ. बुटोला ने धमकी देने, आगजनी करने और दुव्र्यवहार करने पर छात्रों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर शैलेश मलासी, विभोर बहुगुणा और यशीष रावत सहित 40 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में बलवा और धमकी देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि छात्रों की ओर से डॉक्टरों के खिलाफ दी गई तहरीर पर भी जांच की जा रही है। (एजेेंसी)