रुद्रपुर()। हल्द्वानी की ब्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्योति पर सोशल मीडिया में पहाड़ के देवी-देवताओं और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने व सार्वजनिक स्थान पर दराती लहराने का आरोप है। वेद प्रकाश पुत्र त्रिलोक राम निवासी उकरौली ने शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह महिलाओं, स्थानीय संस्कृति एवं देवी-देवताओं का अत्यन्त सम्मान करते हैं। सोशल मीडिया में ब्लॉगर ज्योति अधिकारी ने सार्वजनिक मंच से दराती को लहराते हुए कुमाऊं की महिलाओं और उत्तराखंड के देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की है। उन्होंने ज्योति अधिकारी के इस कृत्य के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ज्योति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।