मजदूर की मौत के मामले में जेई समेत पांच पर केस दर्ज

Spread the love

देहरादून। आईएमए में पुताई के दौरान बिजली के पोल समेत सड़क पर गिरकर मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने ऊर्जा निगम के जेई समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईएमए में पासिंग आउट परेड से पहले 23 मई को हादसा हुआ था। कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा के अनुसार, सोनू निवासी मोहल्ला हरिजनान सरसावा सहारनपुर ने तहरीर दी कि उसका भाई योगेश देहरादून में मजदूरी करता था। कुछ समय से वो ऊर्जा निगम के एई आनंद, जेई धीरज कुमार, कमल ट्रेडर्स, ठेकेदार सरदार अमनदीप, पेटीदार ठेकेदार कुलदीप की देखरेख में था। जिनके द्वारा उसे 23 मई को आईएमए ले जाया गया था। योगेश को यहां एक बिजली के पोल पर पुताई करने के लिए कहा गया। लेकिन पोल पर चढ़ने के दौरान उसे सुरक्षा सामग्री नहीं दी गई। सोनू ने आरोप लगाया कि पोल पर नीचे से जंग लगा था। ऐसे में जैसे ही योगेश ऊपर चढ़ा पोल नीचे से टूट गया और योगेश पोल के साथ नीचे गिर गया। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *