अखाड़े की दुकान को अपनी बताकर बेचा, केस दर्ज
हरिद्वार। निर्मला छावनी में अखाड़े की दुकान को अपनी बताकर एक युवक ने महिला से 12.52 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। ज्वालापुर पुलिस ने शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक देवतान शिव मंदिर मोहल्ला ज्वालापुर निवासी रजनी देवी पत्नी रोहित सोनी ने शिकायत कर बताया कि उन्होंने निर्मला छावनी की एक दुकान 17 मई को नरेंद्र कुमार निवासी ब्रह्मपुरी से खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने नरेंद्र के बताए अनुसार 12.52 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए। तभी दुकान की रजिस्ट्री करा ली गई। रजिस्ट्ररी के बाद नरेंद्र कुमार ने तीन दिन का समय मांगा। 19 मई को जब महिला दुकान पर पहुंची तो ताला देख हैरान हो गई। पता चला कि दुकान अखाड़े की है और अखाड़े ने ताला लगा दिया।