दहेज हत्या के आरोप में छह पर मुकदमा दर्ज
रुड़की। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर के कुटेसरा गांव निवासी फरमान ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन की शादी सरठेडी शहाजहांपुर गांव निवासी सलमान के साथ हुई थी। बताया कि विवाह में उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था। आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों के बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मार दिया। मौत के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने विवाहिता के भाई की तहरीर के आधार पर पति सलमान, ससुर मन्नान अहमद, सांस फरजाना, ननद जैनब निवासी सरठेड़ी शाहजहांपुर तथा सागर, आबाद निवासी बेडपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।