फर्जी दस्तावेज बनाकर ली सिंचाई विभाग में नौकरी, मुकदमा दर्ज
विकासनगर। थाना सहसपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज बनाकर सिंचाई विभाग में नौकरी पा ली। आरोप है कि वह घर पर ही रहकर नौकरी करता है। शिकायत के बाद सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि साहिल हुसैन निवासी सोरना डोभरी तहसील विकासनगर ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि कालू अली पुत्र उमरदीन निवासी डोभरी फर्जी दस्तावेज बनाकर लंबे समय से सिचाईं विभाग विकासनगर डाकपत्थर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा है। वह पढ़ना-लिखना नहीं जानता है। आरोप है कि आरोपी ने प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर खेडा बटोरीवाला और प्राथमिक विद्यालय डोभरी से कक्षा पांच पास करना दर्शाया है, जिसे फर्जी बताया है। आरोप है कि वह घर पर रहकर ही नौकरी कर रहा है। आरोप है कि अपने कुछ रिश्तेदारों का खौफ दिखाकर लोगों को भयभीत करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।