ठेले में आग लगाने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। मामूली विवाद में रविवार को कुछ लोगों ने चाऊमीन-मोमो के ठेले में आग लगा दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रीत विहार शनि मंदिर ब्रह्मदेव कलोनी निवासी मोहन सिंह पुत्र वेदराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात किराना स्टोर की दुकान के आगे उसकी बाइक खड़ी थी। इस दौरान प्रीत विहार और आंनद विहार निवासी मंगल सिंह, सुरेंद्र सिंह, नन्दू, गग्गी, गुरजीत, विशाल, कम्बई उसकी बाइक पर बैठे थे। इस पर उसने बाइक के पास से हटने को कहा। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उसके साढ़ू का बेटा शैंकी चरण बीचबचाव करने आया तो उसका सिर फाड़ दिया। पत्नी प्रवेश बचाने के लिए आई तो उसके साथ भी हाथापाई की। उसकी दोनों लड़की को भी बेहरहमी से मारा-पीटा। आरोप है कि उसके बाद हमलावरों ने पथराव किया और उसके ठेले में आग लगा दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अपना मकान बेचकर चला जा, वरना यहां रहने नहीं देंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।