चालक के खिलाफ मामला दर्ज
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि बीते 26 मई को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जीवीके डैम के पास एक वाहन ने पीछे से टक्कर मारकर मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों को गंभीर रूप से घायल करने साथ ही मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि मामले में तोला विश्वास पत्नी तुकान्त विश्वास हाल निवासी एलएनटी रेलवे नरकोटा रूद्रप्रयाग ने लिखित तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया की मामले में वाहन चालक अजीत रौथाण पुत्र टेक सिंह निवासी गुंसाई गांव टिहरी गढवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बताया कि मामले की विवेचना श्रीकोट चौकि के उपनिरीक्षक विनोद शाह द्वारा की जा रही है। (एजेंसी)