वाहन चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल उप तहसील के वाहन दुर्घटना संबंधी मामले में उप तहसील के वरिष्ठ सहायक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
बताते चलें कि शनिवार रात्रि रिखणीखाल-सिद्धखाल-दुधारखाल-सतपुली मोटर मार्ग पर रिखणीखाल से करीब एक किलोमीटर आगे ग्राम सिरवाणा के समीप रिखणीखाल उप तहसील का वाहन गहरे खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में तहसील में तैनात पीआरडी जवान ग्राम डोबरिया निवासी दिलवर सिंह (40) पुत्र मनवर सिंह के साथ ही रेस्टोरेंट संचालक ग्राम बगर निवासी जसवीर सिंह (36) पुत्र भगत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबड़ निवासी सतपाल उर्फ कोमल घायल हो गया था। इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को उप तहसील के वरिष्ठ सहायक की ओर से वाहन चालक के खिलाफ रिखणीखाल थाने में तहरीर दी गई। तहरीर में सतपाल पर उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना तहसील के वाहन को तहसील परिसर से ले जाने और वाहन को लापरवाही से चलाकर खाई में गिराकर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है। थाना प्रभारी संतोष पैंथवाल ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर सतपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।