स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
राजकीय बेस चिकित्सालय के समीप युवती को टक्कर मारने वाले अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली में दी तहरीर में घमंडपुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि 23 दिसबंर को शाम के समय उनकी बहन पूनम मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर रोड पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूटी उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचाया। बताया कि अब भी उनकी बहन का बेस अस्तपाल में उपचार चल रहा है। वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही स्कूटी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।