कर्मियों से मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार
शुक्रवार को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रोथ सेंटर स्थित केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स में हुआ था विवाद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रोथ सेंटर स्थित केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स में वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
शुक्रवार को कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेंटर के गेट पर धरना दे रहे थे। इसी दौरान ठेकेदार सुभाष सिंह चौहान वहां पहुंचा और कर्मियों को अपना धरना समाप्त करने के लिए कहने लगे। लेकिन, कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। इसी दौरान ठेकेदार सुभाष सिंह चौहान व उसके सुरक्षाकर्मी ने कर्मचारियों को धरना स्थल से हटाने के लिए उन पर अपनी बंदूक तान दी। यह देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई थी। मामले में पश्चिमी झंडीचौड निवासी शिवानी पुत्री सुरेंद्र सिंह की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले माह से रुके हुए अपने वेतन को देने के लिए धरना दे रहे थे। इसी दौरान ठेकेदार सुभाष ने उनके साथ अभद्रता की। साथ ही धक्के देते हुए थप्पड़ भी मारा। यही नहीं शिवम कुमार नामक कर्मी पर बंदूक की बट से भी हमला किया गया। उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी ने बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश मेरठ रामपुरी दोराला रोड निवासी ठेकेदार सुभाष सिंह चौहान, हरिद्वार कनखल जगजीतपुर निवासी नवीन कुमार व लक्सर निवासी अजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।