मारपीट मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज
रुद्रपुर। युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नवराज सिंह कामरा पुत्र मनमोहन सिंह कामरा निवासी ओमेक्स कालोनी रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 21 अगस्त रात्रि वह अपने दोस्त की पार्टी में सिटी पैलेस बरेली बाईपास रोड किच्छा आया था। आरोप है कि यहां यश सिडाना पुत्र विजय सिडाना, विशाल पपनेजा पुत्र प्रवीण पपनेजा व अक्षय फुटेला पुत्र अजय फुटेला निवासी किच्छा ने नवराज के साथ बेवजह गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। अन्य लोगों के बीच बचाव करने के बाद नवराज रात करीब दो बजे दीनदयाल चौक होते हुए घर वापिस जा रहा था। आरोप है कि बार फिर झगड़े की नियत से यश सिडाना, विशाल पपनेजा व अक्षय फुटेला ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। उन्होंने नवराज को गाड़ी से नीचे खींचकर उसके ऊपर लोहे की राड व बैल्ट से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे नवराज घायल हो गया। आरोपियों ने नवराज को रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी दी। नवराज ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बावजूद आरोपियों ने उसका टोलप्लाजा तक पीछा किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।