मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर पंचवटी बिहार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि शुक्रवार रात लालपुर पंचवटी बिहार क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। बताया कि राको बौठियाल की तहरीर पर हल्दूखाता निवासी राकेश थपलियाल, द्रोपदी थपलियाल, पुष्कर थपलियाल, राकेश थपलियाल, संजय थपलियाल जबकि, राकेश चंद्र की तहरीर पर जानकी देवी उसके पुत्र, पुत्री व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है।