कार सवार पर धारदार हथियार से हमला, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। रुद्रपुर- विवाद के चलते कार सावार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम बिगवाडा बिगवाड़ा निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र जगबीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 14 फरावरी रात 10 बजे का वाक्या है कि उसके पुत्र गुरप्रीत सिंह जो कि अपनी मारूति रिटज कार से इन्दरपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी बिगवाडा के घर पर किसी काम से गया था। जगरूप सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी नवाबगंज, उ0प्र0 व सिद्वार्थ अरोरा पुत्र नामालूम नि0 बिगवाडा मण्डी रूद्रपुर, अर्जुन सिंह पुत्र सरवन सिंह नि0 बिगवाडा व दो-तीन अज्ञात आदमीयों के साथ स्कार्पियों गाडी से मेरे पुत्र को जान से मारने की नीयत से बिगवाडा निवासी इन्दरपाल सिंह के घर के बाहर मेरे पुत्र की कार पर तलवारो एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया, मेरे पुत्र ने वहाँ से भाग कर अपनी जान बचायी तथा उक्त लोगो ने मेरी कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया एवं अब भी मेरे पुत्र को फोन पर बार बार फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।