उत्तराखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में धांधली पर केस दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से बीते साल दिसंबर में कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने की बात सामने आई है। मामले में मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची तो आयोग ने इसे लेकर रायपुर थाने में केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज होते ही डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी जांच एसटीएफ को ट्रांसफर कर दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 4-5 दिसंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई। 854 पदों पर हुई यह आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा थी। जिसमें अलग अलग विभागों के 13 श्रेणी के पदों को भरा जाना है। इसमें सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, राज्य निर्वाचन आयोग के सहायक समीक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग में सहायक चकबंदी अधिकारी, सूचना विभाग में संवीक्षक, संरक्षक कम डाटा एंट्री आपरेटर, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, जनजाति कल्याण विभाग के मैटर्न सह हास्टल इंचार्ज, पर्यटन विकास विभाग में सहायक स्वागती, सहायक प्रबंधक उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शामिल हैं। कुछ बेरोजगारों ने परीक्षा में धांधली का मामला उठाया। मुख्यमंत्री को शिकायत दी गई तो केस दर्ज कराए जाने का आदेश हुआ। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि विभाग के अनुसचिव राजन नैथानी ने तहरीर दी। कहा कि परीक्षा के प्रश्नों से जुड़े कुछ स्क्रीन शट और मैसेज मिले हैं। जिनके जरिए परीक्षा पेपर लीक होने के सवाल उठे हैं।