महिला की जमीन फर्जीवाड़े से बेचने के आरोप में केस दर्ज
देहरादून। दिल्ली की महिला की प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित जमीन को फर्जीवाड़े से बेचने की कोशिश और विवाद डालने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि सुनियोजित साजिश रच कर आरोपी पहले संपत्ति को विवादों में डाल रहे हैं और फिर खुद इसे औने-पौने दामों पर खरीद रहे हैं। डीजीपी को दी गई तहरीर पर शिकायतकर्ता पूजा तलवार निवासी मौर्य एंक्लेव प्रीतमपुरा दिल्ली की शिकायत मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी अमित आहूजा निवासी पौंधा विकासनगर देहरादून, एससी माथुर निवासी नारी शिल्प मंदिर मार्ग देहरादून, संजय घई निवासी होटल रमाडा चकराता रोड देहरादून, उमेश शर्मा निवासी पौंधा विकासनगर, रमेश आर्य निवासी पौंधा विकासनगर देहरादून, फूल कुमार पत्नी रमेश निवासी पौंधा विकासनगर देहरादून के खिलाफ धोखाधड़ी व षड़यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि सर्वोदय रिट्रीट, आईएएस कलोनी के पास, ग्राम पौंधा में प्लट बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। पूजा तलवार का कहना है कि 1997 में परवीन चंडोक से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई थी। परवीन चंडोक ने अपना परिचय सर्वोदय रिट्रीट के प्रतिनिधि के रूप में दिया था। इसके बाद आरोपी संजय घई से भी मुलाकात की उन्होंने संपत्ति के संबंध में आश्वासन दिया था कि सर्वोदय रिट्रीट सभी बाधाओं से मुक्त है। विश्वास कर उन्होने संपत्ति खरीदी। लकडाउन के दौरान प्रपर्टी डीलर अमित अहूजा ने इस संपत्ति खरीदने के लिए मुलाकात की। मना करने के बाद फिस से कई बार संपर्क किया और फोन भी किया। 5 जनवरी 2021 की सुबह सोसायटी के धोबी का फोन आया। उसने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व प्लट पर आ गए हैं और बाड़ हटाकर प्लाट में अतिक्रमण करने का प्रयास किया है। इसके बाद पता चला कि उमेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने एक संगठित भू-माफिया का गठन किया। एक दूसरे के साथ मिलीभगत और कुछ भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों ने राजस्व रिकर्ड, खसरा नंबर और साइट योजना में फर्जीवाड़ा किया है। बताया कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।