साले के पासपोर्ट पर विदेश यात्रा करने का आरोप, केस दर्ज
काशीपुर। अपने साले के पासपोर्ट पर अपनी फोटो लगाकर हांगकांग घूमने और उसके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मानपुर रोड स्थित विश्वनाथपुरम कालोनी निवासी गुरनाम सिंह पुत्र बंता सिंह ने अपने कोर्ट में पार्थना पत्र देकर बताया कि मानपुर ठेरा निवासी बलविन्दर सिंह पुत्र स्व़क कपूर सिंह ने अपने साले मेहल सिंह पुत्र हजारा सिंह के नाम से पासपोर्ट बनवाया है जिस पर उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपनी फोटो लगा रखी है। बलविंदर सिंह उक्त पासपोर्ट के माध्यम से हांगकांग भी घूमकर आया है। गुरनाम ने बताया कि बलविंदर सिंह फर्जी दस्तावेज बनाने का कार्य करता है तथा इनका गलत इस्तेमाल करता है। गुरनाम ने कहा कि बलविंदर ने कूटरचित दस्तावेजों से अपने साले के नाम से पासपोर्ट बनाकर हांगकांग की यात्रा करने से पासपोर्ट अधिनियम व धोखाधड़ी करने का अपराध किया है। यह त्य गम्भीर अपराध है। गुरनाम ने बताया कि उसने आरके फ्लोर मिल के सामने रंजीत कौर से एक मकान खरीदा है जिस पर बलविंदर सिंह उस पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि तूने मकान खाली नहीं किया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। कहा कि उसने इन मामलों की शिकायत कोतवाली काशीपुर से लेकर एसएसपी उधम सिंह नगर, डीजपी उत्तराखंड तथा पासपोर्ट अफिस बरेली तक की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश आरोपी के खिलाफ धारा 420, 506 आईपीसी व पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।