रुड़की। मुंडलाना गांव में डेंगू के संभावित प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। पिछले दो दिनों में यहां 92 सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल एक ग्रामीण डेंगू पॉजिटिव पाया गया। जिला मलेरिया अधिकारी सीएम कंसवाल ने बताया कि फिलहाल गांव में सामान्य बुखार के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन विभाग निगरानी लगातार बनाए हुए है। गांव में बीते कुछ दिनों से बुखार के लक्षण देखे जा रहे थे, जिससे डेंगू फैलने की आशंका जताई गई थी। स्थानीय निवासी मुकूल प्रधान, सुमित चौहान और राहुल चौधरी ने बताया कि बारिश के बाद जलभराव और गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जो डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करता है। वहीं, गांव में तीन संदिग्ध मौतें भी हुई हैं। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया जांच टीम ने गांव में विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाकर गुरुवार को 58 और शुक्रवार को 34 सैंपल लिए। सभी सैंपल मेला अस्पताल की लैब में जांचे गए, जिसमें एक ही व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव पाया गया। जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया कि डेंगू का कोई व्यापक प्रकोप नहीं है और यह मामला सामान्य बुखार के अंतर्गत आता है। टीम लगातार गांव में निगरानी रख रही है और जरूरत पड़ने पर और स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही विभाग एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव और जागरूकता अभियान भी चला रहा है।