जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने धनीष फार्म स्थित एक सोलर पैनल कार्यालय का ताला तोड़ वहां रखी नगदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया।
शुक्रवार को शुभम बेदवाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उन्होंने सोलर पैनल लगाने के लिए धनीष फार्म क्षेत्र में कार्यालय खोला हुआ है। गुरुवार शाम वह कार्यालय के शटर पर ताला लगाकर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब वह कार्यालय में पहुंचे तो शटर पर लगा ताला टूटा हुआ था। कार्यालय के भीतर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। बताया कि कार्यालय की आलमारी में रखे दो लाख की नगदी, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस, हाई डिस्क, बैंकों की चेक बुक गायब थी। बताया कि जब उन्होंने कार्यालय के समीप स्थित धर्मेंद्र सिंह रावत की दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले तो उसमें कुछ बदमाश घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है व मामले की जांच शुरू कर दी गई है।