जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। बदमाशों ने दुर्गापुरी क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़ आलमारी में रखी नगदी व ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं बदमाश कमरे की दीवार पर लगी टीवी को भी निकालकर ले गए।
दुर्गापुरी निवासी सुनील अमोली हल्दुखाल स्थित एक विद्यालय में शिक्षक हैं। कुछ दिन पूर्व वह अपनी पत्नी को लखनऊ छोड़ने के लिए गए हुए थे। बताया कि 28 अगस्त को वह लखनऊ से लौटे और सीधे हल्दुखाल अपने विद्यालय के लिए चले गए। दो सितंबर की शाम जब वह घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की घर के गेट का ताला टूटा हुआ है। साथ ही कमरे के दरवाजे का ताला भी तोड़कर एक ओर फेंका हुआ है। बताया कि जब उन्होंने कमरे के भीतर देखा तो आलमारी का सामान जमीन में इधर-उधर फेंका हुआ था। साथ ही आलमारी के भीतर से लाखों की नगदी व ज्वैलरी गायब थी। बदमाश दीवार पर लगी टीवी को भी निकालकर ले गए थे।