पेंशनरों के लिए कैश लैस की जाए ओपीडी
देहरादून। पेंशनरों के इलाज में आ रही समस्याओं को लेकर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य स्वास्थ्य योजना के अध्यक्ष डीके कोटिया से मुलाकात की। पेंशनरों ने पांच सूत्री मांग पत्र अध्यक्ष को सौंपा और जल्द से जल्द आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने बताया कि पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान निर्धारित समय के किया जाए। कहा कि उत्तराखण्ड शासन के ओर से 25 नवंबर को जारी शासनादेश के अनुसार सुविधा दी जाए। मांग है कि गोल्डन कार्ड में प्रिमियम के रूप में प्रतिमाह कटने वाले प्रिमियम को कार्यरत कर्मचारियों की अपेक्षा सेवानिवृत्त से 50 प्रतिशत कटौती की जाये। ओपीडी को भी कैश लैस किया जाए और चिन्हित अस्पतालों की सूची जारी की जाए। ज्ञापन देने वालों में एके ध्यानी, दिनेश जोशी, अनिल बागा, सुशील त्यागी, जेएन यादव, पंचम सिंह बिष्ट, बीएस रावत, प्रेम सिंह असवाल, चंदन सिंह भंडारी आदि उपस्थित शामिल रहे।