कार का शीशा तोड़कर उड़ाई नगदी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन से जहां शरवासियों की मोटर साइकिलें चोरी हो रही हैं। वहीं, अब अज्ञात बदमाशों ने मोटरनगर में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
शनिवार को सिताबपुर निवासी हरेंद्र सिंह की कार मोटरनगर स्थित गैराज के समीप खड़ी थी। इसी दौरान बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर वहां रखे चार हजार नौ रुपये पर हाथ साफ कर दिया। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, शहर में अब तक तीन बाइकें चोरी होने के बाद शनिवार को भी एक मोटर साइकिल चोरी हो गई। गोविंद नगर निवासी मोहित कुमार की मोटर साइकिल को अज्ञात बदमश लेकर चले गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।