बिग ब्रेकिंग

जातिगत जनगणना देश के एक्स-रे जैसी; राहुल गांधी बोले, इसी से पता चलेगा किसके पास कितना पैसा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना के तीन दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लेने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत आधारित गणना करवाएंगे। दुकानदारों की जेब से जीएसटी निकलता है और अडानी जी की जेब में चला जाता है। ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है। उससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके पास हिंदुस्तान का कितना धन है। राहुल आगे बोले कि जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं और किसकी कितनी भागीदारी है।
ये देश के एक्स-रे जैसा है और इससे यह भी मालूम होगा कि देश का धन कैसे बांटा जा रहा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाली है। यह राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है। आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे, लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए। आपने सोचा कि जनता का राज होगा, लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!