गौशाला में लगी आग, मवेशियों की मौत
जयन्त प्रतिनिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर मोटाढांक पातीराम कॉलोनी स्थित एक गौशाला में आग लगी गई। आग लगने से गौशाला में बंधी तीन मवेशियों की मौत हो गई।
पशुपालक कृष्ण कुमार ने अपने मवेशियों के लिए घर के समीप घास-पूस की गौशाला बनाई हुई थी। दोपहर के समीप अचानक गौशाला के एक हिस्से से धुंआ निकलने लगा। मौके पर पहुंचे तो गौशाला का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। देखते ही देखते आग इतनी तेज हुई कि गौशाला में बंधी मवेशी भी उसकी चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक मवेशियों की मौत हो चुकी है। पीड़ित ने शासन-प्रशासन से उसे मुआवजा देने की मांग की है। कहा कि गाय का दूध बेचकर ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।