चमोली । विकासखंड के ग्राम पंचायत बेडुला के धारकोट तोक में शुक्रवार रात्रि को भारी बारिश के दौरान गोशाला की छत गिरने से वहां बंधे मवेशी चोटिल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह मवेशियों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले गए। शुक्रवार रात को बेडूला के धारकोट तोक में बारिश के कारण छिला देवी पत्नी तुलाराम की गोशाला की छत भरभराकर वहां बंधे मवेशियों पर जा गिरी। जिससे दो गाय और एक बछड़ा घायल हो गए। ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए चोटिल मवेशियों को वहां से जैसे तैसे बाहर निकाला और अन्य गोशाला में बांध दिया। गांव के विजय सिलोड़ी ने बताया कि बुजुर्ग गरीब महिला छिला देवी की गोशाला की छत टूट जाने से उनके सम्मुख मवेशियों को रखने की समस्या खड़ी हो गई है। छिला देवी की पुत्रवधु उमादेवी ने शनिवार को तहसील कार्यालय नारायणबगड़ में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। प्रधान उर्मिला देवी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। (एजेंसी)