सीएयू ने किया चमोली के खेल मैदानों का निरीक्षण
चमोली। क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारियों ने यहां खेल मैदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान चमोली जिले की मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएयू के पदाधिकारियों का स्वागत किया। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन भंडारी ने बताया कि सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने गौचर, गैरसैंण, मेहलचौंरी और कर्णप्रयाग के देवलीबगड़ मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही इन मैदानों में भविष्य के संदर्भ में भी चर्चा की। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन की सराहना करते हुए महिम वर्मा ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यहां खिलाड़ी बेहतर खेल रहे हैं। पवन भंडारी ने महिम वर्मा के चमोली भ्रमण को ऐतिहासिक बताया। साथ ही उम्मीद की कि आने वाले समय में सीएयू का चमोली जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर सानिध्य मिलेगा। इससे पूर्व महिम वर्मा का गौचर में आचार संहिता और कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीएयू के पीयूष रघुवंशी, जिला सचिव नरेंद्र शाह, पवन भंडारी, प्रदीप भंडारी, देवेंद्र रावत, भरत नेगी, सोहन कठैत, रवि आर्य, सूरज रावत, प्रदीप बिष्ट, अभिलाष सेमवाल, अभिषेक नेगी, नवीन गुसाईं, विक्रम रावत, मोहन सांई आदि ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर सीएयू का स्वागत किया।