फैक्टरी से पार्ट्स चोरी करने के आरोप में पकड़ा
रुद्रपुर। वोल्टास कंपनी से एसी के पार्ट फ्लेयर नट्स के दो पैकेज चुराकर ले जाने के आरोप में मैन पवर सप्लाई करने वाली एजेंसी के सुपरवाइजर ने एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से नट्स के दो पैकेट मिले। सुपरवाइजर का आरोप है कि पूछताछ में उसने बताया कि वह पीतल के नट्स उसने बेचने के लिए चोरी किए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फुलसुंगा तीनपानी डाम निवासी सुनील मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वोल्टास कंपनी में मैन पवर सप्लाई करने वाली के मिहार नामक एजेंसी का फील्ड आफिसर है। बीते शनिवार को शाम करीब 5़15 बजे वह अपने सुपरवाइजर के साथ वोल्टास कंपनी में शिफ्ट टूटने के समय गेट संख्या दो के पास गार्ड प्रकाश व सुभाष चंद के साथ खड़ा था। इसी दौरान शर्ट के अंदर कुछ सामान रखकर बाहर जा रहे एक युवक को चेकिंग के लिए रोका तो वह पीटे मुड़कर भागने लगा और लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज राय निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर दो निकट ब्रिलियंट एकेडमी स्कूल ट्रांजिट र्केप बताया। आरोप है कि तलाशी में उसकी शर्ट के अंदर से एसी के पार्ट फ्लेयर नट्स के दो पैकेट मिले। यह नट पीतल के होते हैं, जो महंगे होते हैं। उसने बताया कि वह इन्हें कंपनी के अंदर से चोरी करके लाया है। इन्हें बाहर कबाड़ी को बेचकर कुछ पैसे कमा लेता। एसओ पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि युवक के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।