18 बोतल शराब के साथ एक पकड़ा
श्रीनगर गढ़वाल : पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 18 बोतल अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि कीर्तिनगर के पास जुयालगढ़ पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार युवक से 18 बोतलें अवैध शराब की बरामद की। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक यशवंत सिंह नेगी, किशन, देवेंद्र, प्रवेश पालीवाल मौजूद थे। (एजेंसी)