घर से एलईडी ले जा रहे चोर को दबोचा
रुद्रपुर। घर में चोरी करने घुसे तीन बदमाशों में से एक को गृहस्वामी ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं, उसके दो साथी घर से सामान चोरी कर भाग गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम कीरतपुर पोस्ट निवासी हरेंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते बुधवार की शाम वह बाजार गए थे। घर पहुंचने पर उन्होंने किसी अंजान शख्श को उनके घर से बाहर निकलते देखा। उसके हाथ में उनके घर का एलईडी टीवी था। हरेंदर सिंह ने आरोपी को भागकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र निवासी रामपुर यूपी बताया। यह भी बताया कि उसके साथ दो अन्य साथी भी थे, जिनके नाम दीपक और दिलीप निवासी लखनऊ हैं। वह हरेन्द्र के आने से पहले ही सामान लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।