हिस्ट्रीशीटर समेत दो इनामी दबोचे
सितारगंज। हिस्ट्रीशीटर सहित दो इनामी आरोपियों को सितारगंज और पुलभट्टा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मंगलवार को सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने कोतवाली में मामले का खुलासा किया। बताया कि 28 अगस्त 2021 को आवास विकास रुद्रपुर निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कहा था संद्घू ट्रांसपोर्ट के स्वामी खुशदीप सिंह से ट्रक संख्या यूपी 23टी 9002 भाड़े पर लेकर बालाजी एक्शन सितारगंज से अग्रवाल प्लाईवुड भटिंडा पंजाब के लिए प्लाईवुड लोड कराये थे। जिसकी कीमत 487733 रुपये थी। ट्रक चालक नाजिम निवासी ग्राम लालपुर कला थाना टांडा रामपुर और मोहम्मद आलम ग्राम रामपुर गाना थाना राजापुर जिला अमरोहा फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी। नाजिम मोहम्मद के खिलाफ गिरफ्तारी पर 15-15 हजार इनाम घोषित किया गया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसआई चंदन सिंह बिष्ट एसआई जगदीश चंद्र तिवारी ने नया गांव स्थित नानक ढाबे से नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। इधर, पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी दस माह से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश सिमरनदीप सिंह निवासी ग्राम अंजनिया फार्म को नैवडारी तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पंतनगर और किच्छा थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।