हरिद्वार()। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दर्ज एक बहुचर्चित धोखाधड़ी मामले के पचास हजार रुपये के ईनामी आरोपी को सीबीसीआईडी की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई वर्षों से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों में लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व. जागेश्वर तिवारी निवासी ए-1597 एलआईजी आवास विकास कॉलोनी, हंसपुरम, थाना नौबस्ता, कानपुर (उ.प्र.) के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने चिट्स एंड फंड के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सीबीसीआईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित टीटवाला ईस्ट क्षेत्र में दबिश दी और फ्लैट नंबर 205, बिल्डिंग नंबर-02, रेजेन्सी सर्वम, टीटवाला से आरोपी को 7 दिसंबर 2025 को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद सीबीसीआईडी की टीम ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हरिद्वार कोतवाली ज्वालापुर में दाखिल किया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली टीम में सीबीसीआईडी के निरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल, अपर उप निरीक्षक सुरेश स्नेही और सिपाही कर्मवीर सिंह व मनोज कुमार शामिल रहे।