अंकिता हत्याकंड की हो सीबीआई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। कहा कि जनता की मांग के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। दल ने जल्द सीबीआई जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को कलालघाटी में दल की बैठक आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री अंकिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई। कहा कि देवी भूमि की बेटी को न्याय मिल सकें इसके लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना होगा। कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल अंकिता हत्याकांड के अपराधियों को फांसी की सजा देने के लिए आंदोलन करता रहेगा। राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष पितृशरण जोशी ने विधानसभा भर्ती घोटाले के आरोपी और वर्तमान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग उठाई। कहा कि मंत्री ने सरेआम युवक के साथ मारपीट कर प्रदेश की जनता को शर्मिंदा किया है। केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी ने मोटर नगर कोटद्वार में जल्द आधुनिक बस अड्डे के निर्माण की मांग उठाई। कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। इस मौके पर सर्वेंद्र काला, श्रवण सिंह रावत, रमेश चंद्र कोठारी, प्रकाश बमराड़ा, दर्शन सिंह नेगी, राम सिंह चौहान, प्रदीप रावत, कमलेश कुकरेती, विनोद चौधरी, बलवंत सिंह नेगी, यतेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।